मुख्यमंत्री कोशी मलबडी विकास
परियोजना के तहत बिहार
सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जीविका के स्वंय सहायता समूह मलबडी लाभुकों
के बीच उद्योग विभाग (रेशम) के द्वारा उपकरणों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के शुरूआत में शाल
ओढाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. कुमारखंड के परियोजना क्रियान्वयन इकाई कार्यालय में आयोजित समारोह में जिला उद्योग केन्द्र के
महाप्रबंधक राम कुमार सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक
जीविका मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने भी लाभुकों के बीच पंपसेट, सेक्सन पाईप, डिलीवरी पाईप सहित कई
उपयोगी उपकरण का वितरण किया.
निदेशक श्री वर्मा ने स्वयं
सहायता समूह के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रेशम
की बिक्री के लिए
परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका
समाधान हो गया है. मौके पर सामाजिक विकास प्रबंधक
अनोज पोद्दार, बीपीएम विपिन कुमार मुरलीगंज, नीरज मिश्र कुमारखंड, क्षेत्रीय समन्वयक, समुदायिक समन्वयक तथा स्वयं सहायता समूह की
सदस्य उपस्थित थी.
मलबडी लाभुकों के बीच उपकरणों का वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2015
Rating:

No comments: