खुद को प्रधान सचिव का ओएसडी बता कर एएनएम से पूछा कि आपकी उम्र क्या है और पति के साथ रहती हैं या अलग?: मामला जांच में
‘हैलो ! मैं ओएसडी प्रिसिंपल
सेक्रेटरी हेल्थ डिपार्टमेंट से बोल रहा हूँ, हमें पांच एएनएम, आठ आशा और दो ममता को पुरस्कृत
करना है, उसका नाम पता एवं फोन
नंबर भेजें.’
मोबाइल पर जब सामने से इस तरह की आवाज आई तो जाहिर सी बात थी, निर्देशानुसार पांच एएनएम, आठ आशा, दो ममता की डिटेल्स और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया. और लगभग यही वाकया चौसा तथा मुरहो पीएचसी में भी हुआ. इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्री निवास प्रसाद ने बताया कि मुझे सीएस सर का फोन आया मोबाइल नंबर 9472366632 पर फोन कर जो डाटा मांगे दे देना. उस नंबर पर बात करने पर उपरोक्त बातें कही गई,
मोबाइल पर जब सामने से इस तरह की आवाज आई तो जाहिर सी बात थी, निर्देशानुसार पांच एएनएम, आठ आशा, दो ममता की डिटेल्स और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया. और लगभग यही वाकया चौसा तथा मुरहो पीएचसी में भी हुआ. इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्री निवास प्रसाद ने बताया कि मुझे सीएस सर का फोन आया मोबाइल नंबर 9472366632 पर फोन कर जो डाटा मांगे दे देना. उस नंबर पर बात करने पर उपरोक्त बातें कही गई,
उसके बाद उस नंबर से एएनएम पुष्पा, माधुरी, रेजिना आशा सुधा आदि ने बताया कि
फोन पर उम्र, पता, पति के साथ
रहती है या अलग रहती है
जैसे कई बेतुके सवाल
बार बार पुछे जाने लगे इनलोगों के शिकायत पर इस बात की जानकारी सी एस सर
को दिया.
लेकिन आज एक दैनिक समाचार
पत्र में उसी
नंबर से सुपौल जिला
के राघोपुर प्रखंड के सीडीपीओ की भी धमकी देने की खबर पढ़ने के बाद लगा कि यह एक फेक नंबर है. पूरी सूचना फोन पर
सी एस एवं थाना
प्रभारी सिंहेश्वर को आगे की कार्रवाई के लिए दे दिया गया है.
अब देखना है कि जांच में क्या पता चलता है और वैसे भी यदि स्वास्थ्य विभाग किसी को पुरस्कृत करने की योजना बनाती तो इस सम्बन्ध में सरकार से पत्र निर्गत किया जाता न कि सिर्फ फोन पर निर्देश दिया जाता. यदि मामला फेक फोन का निकलता है तो आप समझ सकते हैं कि महिलाओं से बातें करने के क्या उद्येश्य हो सकते हैं.
खुद को प्रधान सचिव का ओएसडी बता कर एएनएम से पूछा कि आपकी उम्र क्या है और पति के साथ रहती हैं या अलग?: मामला जांच में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2015
Rating:

No comments: