मंडल विश्वविद्यालय ने जारी किया विभिन्न परीक्षा कार्यक्रम: कहीं आपका भी तो नहीं?

|समीक्षा यदुवंशी|06 मई 2015|
बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं की तिथि एवं परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डा. नवीन कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं के कार्यक्रम इस प्रकार होंगे:

पीजी-2014 का फार्म भरने की तिथि: पीजी प्रथम व फाईनल-2014 में नामांकित छात्रों का परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के 12 से 26 मई, 2015 तथा विलंब शुल्क के साथ 27.05.2015 से 09.06.2015 निर्धारित की गई है. परीक्षा-प्रपत्र पीजी विभाग एवं संबंधित महाविद्यालय से से प्राप्त किया जा सकता है.

स्नातक द्वितीय खंड की रद्द परीक्षा: बी.एन. मंडल वि.वि. प्रशासन ने बीएनएमभी कालेज, साहुगढ़, मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर 11 फरवरी 2015 के प्रथम पाली में स्नातक द्वितीय खंड-2014 की रद्द परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. अब संबंधित कालेज के परीक्षार्थी पूर्ववत परीक्षा केन्द्र पर 15.05.2015 को परीक्षा दे सकेंगे. साथ ही वि.वि. प्रशासन ने उक्त पाली में निष्कासित 11 छात्रों की परीक्षा नहीं लेने का फैसला लिया है.

स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड की विशेष प्रायोगिक परीक्षाः वि.वि. प्रशासन ने स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड-2014 के वैसे परीक्षार्थी जिनकी प्रायोगिक परीक्षा किसी कारण से छूट गई हो, के लिए विशेष प्रायोगिक परीक्षा की घोषणा की है. इसके मुताबिक दोनों खंडों के प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी 19 से 25 मई 2015 तक अपनी प्रायोगिक परीक्षा दे सकते हैं. कोसी क्षेत्र के संबंधित परीक्षार्थी पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा एवं पूर्णियां क्षेत्र के परीक्षार्थी पूर्णियां महिला कालेज में अपनी परीक्षा दे सकेंगे. वि.वि. प्रशासन ने संबंधित परीक्षा केन्द्रों को निर्देश दिया है कि प्रायोगिक परीक्षा में शामिल प्रति छात्र 500 रूपये की दर से राशि परीक्षा केन्द्र पर ही जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
मंडल विश्वविद्यालय ने जारी किया विभिन्न परीक्षा कार्यक्रम: कहीं आपका भी तो नहीं? मंडल विश्वविद्यालय ने जारी किया विभिन्न परीक्षा कार्यक्रम: कहीं आपका भी तो नहीं? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 06, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.