मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गाँव
निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता
वीरेंद्र कुमार सिंह का उनके पैतृक गांव मोहनपुर में बीते 1 मई शाम की शाम निधन हो गया. वीरेंद्र बाबू अधिवक्ता होने के साथ-साथ प्रख्यात
समाजसेवी भी थे और वकालत के दौरान उन्हें
उनके विश्वविद्यालय ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया था.
वीरेंद्र कुमार सिंह लंबे वक़्त तक भूमि विकास बैंक के कानून सलाहकार भी रहे. साथ ही वे मधेपुरा सुपौल सेंट्रल को-ऑरेटिव बैंक के डायरेक्टर और महाराजा हरिवल्लव नारायण सिंह मेमोरियल कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे हैं.
वीरेंद्र कुमार कुमार सिंह मोहनपुर के भूतपूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह पिता थे. वे अपने पीछे 3 पुत्र और 2 पुत्री छोड़ गए है. 81 वर्ष की अवस्था में उनके निधन से इलाके में शोक कीई लहर है. (नि० सं0)
वीरेंद्र कुमार सिंह लंबे वक़्त तक भूमि विकास बैंक के कानून सलाहकार भी रहे. साथ ही वे मधेपुरा सुपौल सेंट्रल को-ऑरेटिव बैंक के डायरेक्टर और महाराजा हरिवल्लव नारायण सिंह मेमोरियल कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे हैं.
वीरेंद्र कुमार कुमार सिंह मोहनपुर के भूतपूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह पिता थे. वे अपने पीछे 3 पुत्र और 2 पुत्री छोड़ गए है. 81 वर्ष की अवस्था में उनके निधन से इलाके में शोक कीई लहर है. (नि० सं0)
प्रख्यात समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र बाबू नहीं रहे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2015
Rating:

No comments: