मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में एक बच्चे की जान जाते-जाते बची. हालाँकि दस साल का ये बच्चा बुरी तरह से झुलस
चुका है और इसका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है, पर डॉक्टरों के मुताबिक़
इसकी जान बच चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार छोटू कुमार, उम्र 10 वर्ष वार्ड न.18, दुर्गा
मंदिर के पास के अपने घर में ही उस समय हादसे का
शिकार हो गया जब उसके घर में गैस चूल्हा पर शब्जी चढ़ी थी और उसी दौरान छोटू रसोई घर गया. दस वर्षीय छोटू को लगा
कि गैस की गंध कमरे में हो रही है. जैसे ही उसने चूल्हा बंद
करना चाहा, उसके कपड़े में आग लग गई. चिल्लाने की आवाज सुन घर
के लोगों ने जाकर उसे बचाया और अस्पताल ले गए.
गैस पाईप लीक से बच्चा झुलसा: जिला मुख्यालय की घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2015
Rating:

No comments: