बिहार के
विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं और लगता है कि नेताओं ने अभी से चुनावी राणनीति
बनानी शुरू कर दी है. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी
चौधरी रविवार को डीएम कृष्णैया हत्याकांड में सहरसा जेल मे बंद पूर्व सांसद आनंद
मोहन से मिलने सहरसा जेल पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और पूर्व सांसद आनंद मोहन के
बीच चली लंबी बातचीत में कोशी और पूरे बिहार की राजनीति पर चर्चा की गई और श्री चौधरी ने
पूर्व सांसद को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया
है.
बताया गया कि पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और पूर्व सांसद आनंद मोहन की
मुलाकात के दौरान मदनजीत सिंह चौहान, अनीता कुशवाहा, मधेपुरा
के वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, युथ
फ्रंट के
प्रधान महासचिव राजन आनंद, प्रवक्ता शंकर झा, महासचिव मनन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महबूब
अली कैशर आदि भी उपस्थित थे.
बता दें कि इस से पूर्व गत महीने पूर्व
मंत्री नागमणि ने सहरसा जेल जाकर पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की थी. (नि०
सं०)
चुनावी रणनीति!:पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने सहरसा जेल पहुंचे शकुनी चौधरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2015
Rating:

No comments: