मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में लगी एक आग ने प्रखंड
के कुरसंडी पंचायत के बघवा दियारा गाँव में आज शुक्रवार की दोपहर को लगी आग ने उस
समय ह्रदय विदारक दृश्य उत्पन्न कर दिया जब एक किशोर की मौत इस आग में झुलस कर हो
गई.
मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट
से उस वक्त आग लगी जब सभी पुरूष जुम्मे की नमाज अदा करने मस्जिद गये हुए थे. शॉर्ट
सर्किट की वजह चिंगारी उड़ने के बाद जैनब खातून के घर में आग पकड़ते देख मस्जिद की छत
पर नमाज पढ रहा मो. वाजिद का पुत्र जमशेद आग बुझाने को दौड़ पड़ा और आग बुझाने के प्रयास
कर रहा था कि तब तक घर के पिछले हिस्से की एक बड़ी लकड़ी उसके शरीर पर गिर पड़ा और आग
ने मो० जमशेद के शरीर को झुलसा दिया. आग बुझाने पर जब जमशेद को निकाला गया तब तक
जमशेद ने दम तोड़ दिया था. आग लगने की इस घटना में चार घर कर राख हो गए.
घटना
की जानकारी मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार, सीओ सैययद जफरूल हौदा, सअनि बी. राम आदि घटनास्थल पर
पहुँच चुके थे.
जुम्मे की नमाज अदा करने पुरुष गए थे मस्जिद: घर में लगी आग में किशोर जिन्दा जला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2015
Rating:

No comments: