मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के बीडीओ मिनहाज अहमद
के साथ मारपीट की आरोपी निर्जला सिंह को मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू
यादव ने संघर्षशील महिला बताया है.
मधेपुरा
के जिला अतिथिगृह में गुरूवार की रात बीडीओ प्रकरण पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि
जिले में बहुत सारे बीडीओ अच्छे हैं, पर नीतीश राज में पदाधिकारी नंगा नाच कर रहे
हैं. उन्होंने कहा कि निर्जला सिंह एक संघर्षशील महिला है और एक वर्कर को गरीबों
को लेकर ब्लॉक जाने का अधिकार है. निर्जला सिंह की बहस दलालों से हो रही थी तो फिर
किसने उनसे कहा कि दलाली मत कीजिए.
सांसद
ने कहा कि पदाधिकारी लूटेंगे और गलती भी करेंगे तो इन चीजों से कोई नहीं बचेगा.
उन्होंने कहा कि मैं घटना की निंदा करता हों, पदाधिकारियों के साथ मारपीट नहीं
होनी चाहिए, पर युवा शक्ति और सम्पूर्ण राजद परिवार निर्जला सिंह के साथ खड़ा है और
यदि जरूरत पड़ी तो वे सड़क पर उतरेंगे.
(सुनें वीडियो में क्या कहा, सांसद ने. यहाँ क्लिक करें)
बीडीओ से दुर्व्यवहार की आरोपी निर्जला सिंह के साथ खड़े हैं मधेपुरा सांसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2015
Rating:


No comments: