
इस अवसर
पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अब्बू जफ़र ने कहा कि अभिभावकों के प्यार और
सहयोग की बदौलत वर्ष 2012 में स्थापित इस स्कूल ने कुछ ही समय में जिले में अपनी
अलग पहचान बना ली है.
इस मौके
पर सत्र 2014-15 में उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले
सौम्य ठाकुर, शुभम सम्राट, दीप्ति कुमारी तथा ज्योति कुमारी के साथ साथ सत्र में
स्कूल में सर्वाधिक अंक लेन वाले मो० अदनान, साक्षी रंजन व प्रकृति प्रिया, अंकित
कुमार के साथ अन्य सफल छात्र-छात्राओं को उपहार में मोमेंटो प्रदान किया गया.
इस अवसर
पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक राजिव कुमार, आशीष, मो० इजाज, सचिन कुमार, मो०
वसीमुद्दीन, सैयद आलम, सर्वेश कुमार, पुष्पलता भारती, वाजदा, तबसुम, अरजुमन
तस्मीन, पूजा रितू, अनुमा, मो० युसूफ समेत बड़ी संख्यां में अभिभावक व
छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
मिलन
समारोह में मंच संचालन हर्ष वर्धन सिंह राठौर व मो० सरवर अली ने किया.
सार्क इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2015
Rating:

No comments: