महिला दिवस या काला दिवस?: सुपौल में पीट-पीट कर महिला की हत्या

त्रिवेणीगंज (सुपौल): जदिया थानाक्षेत्र अंतर्गत मानगंज पंचायत स्थित दतुआ गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दतुआ गांव के वार्ड नंबर नौ स्थित स्वर्णकार टोला निवासी स्व. मुशहरु साह की 50 वर्षीय पत्नी गोनरी देवी के रुप में मृतका की पहचान हुई है. जिसे जदिया पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया है.
      बताया जाता है कि मृतका व उसके चचेरे भाई लख्मी साह के साथ विगत वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. इसी बीच आज दोपहर लगभग 4 बजे कुछ लोगों ने उसे मारपीट करते हुये मौत की नींद सुला दिया. उक्त घटना की पुष्टि त्रिवेणीगंज डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी ने की है. वहीं जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि समाचार प्रेषण तक थाना कांड दर्ज नही हो सकी थी.
      सुपौल में दो घटनाओं को देखते हुए ऐसा ही लगता है कि महिला दिवस कोसी के लिए काला दिवस साबित हुआ.
महिला दिवस या काला दिवस?: सुपौल में पीट-पीट कर महिला की हत्या महिला दिवस या काला दिवस?: सुपौल में पीट-पीट कर महिला की हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.