
बताया जाता है कि मृतका व उसके चचेरे भाई लख्मी
साह के साथ विगत वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. इसी बीच आज दोपहर लगभग 4 बजे कुछ लोगों ने उसे मारपीट करते हुये मौत की नींद सुला दिया.
उक्त घटना की पुष्टि त्रिवेणीगंज डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी ने की है. वहीं जदिया थानाध्यक्ष
शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि समाचार प्रेषण तक
थाना कांड दर्ज नही हो सकी थी.
सुपौल में दो घटनाओं को देखते हुए ऐसा ही
लगता है कि महिला दिवस कोसी के लिए काला दिवस साबित हुआ.
महिला दिवस या काला दिवस?: सुपौल में पीट-पीट कर महिला की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2015
Rating:

No comments: