

सड़कों
पर युवाओं की टोली मस्ती कर रही है. पर दोपहर के बारह बजे तक सड़कों और गलियों में
होली का बेहतर रूप नजर आ रहा था. लोग होली खेल रहे थे, पर पूरी तरह सभ्यता के साथ.
कई युवा भांग के मामूली नशे में तो थे, पर जिला प्रशासन को किसी तरह की परेशानी
नहीं हो, इसे देखते नियंत्रित होकर ही हल्ला-गुल्ला कर रहे थे.
उधर
मांस बाजार में मांस खरीदने वालों की भारी भीड़ उमडी है. चिकन पर लोगों का कम जोर
दिखा और मटन पर काफी ज्यादा. शराब की दुकानें बंद नजर आई, पर कई युवाओं ने शर्माते
हुए स्वीकार किया कि उन्होंने पहले से ही खरीद कर रख लिया है. होली में मांस के
साथ शराब नहीं चलेगा तो फिर ऐसी होली कैसी होली?
जम रहा है होली का रंग: युवा हैं पूरी मस्ती में, मीट बाजार में उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2015
Rating:

No comments: