‘गृह भेंट’ से आएगी शिशु मृत्यु दर में कमी

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में आज से पांच दिवसीय गृह भेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया.
बहुपयोगी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर संजय कुमार द्ववेदी और सीडीपीओ इशमत ने आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस प्रशिक्षण के तहत आंगनबाड़ी की सेविकाओं को प्रत्येक घर जाकर वहां माताओं से भेंट करनी है और उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराना है.
प्रशिक्षण में बताया गया कि इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी क्योंकि हमारी कई माँ-बहन जानकारी के अभाव में गर्भ के दौरान अपनी देख भाल सही ढंग से नही कर पाती है. सेविकाओ से कहा गया कि आप समाज के सबसे नजदीक हैं इसलिए आप अपने पोषक क्षे़त्र की गर्भवती महिलाओं से गृह भेंट उन्हें सही जानकारी दें. 
चौसा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इशमत ने बताया कि यह प्रशिक्षण 5 दिनों तक चलेगा और इसके लिये कुल 13 पंचायत में से 5 बैच तैयार किया गया है.
‘गृह भेंट’ से आएगी शिशु मृत्यु दर में कमी ‘गृह भेंट’ से आएगी शिशु मृत्यु दर में कमी  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 17, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.