डीएम के द्वारा उदाकिशुनगंज में 11 छात्रा परीक्षार्थी निष्कासित, 12 अभिभावक गिरफ्तार

|पूजा कुमारी|18 मार्च 2015|
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के सभी 6 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा आज दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण व रही.
आज उदाकिशुनगंज के परीक्षाकेन्द्रों का जायजा लेने मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक आशीष भारती पहुंचे. जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की जांच में तीन केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान नक़ल का प्रयास कर रही 11 छात्राएं पकड़ी चली गई जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश पर निष्काषित कर दिया गया.  यही नहीं, कदाचार में सहयोग करने के आरोप में प्रशासन द्वारा 12 अभिभावकों को भी गिरफ्तार किया गया.
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन आज गणित विषय की परीक्षा थी और जाहिर सी बात थी मधेपुरा के कदाचारमुक्त परीक्षा की खबर कदाचार में भरोसा रखने वाले परीक्षार्थियों को लग चुकी थी और यही वजह थी कि सिर्फ उदाकिशुनगंज में आज करीब सवा सौ परिक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.
पूरी परीक्षा के दौरान उदाकिशुनगंज एसडीएम दीपक कुमार साहू, एसडीपीओ रहमत अली समेत अनुमंडल के लगभग सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे.
डीएम के द्वारा उदाकिशुनगंज में 11 छात्रा परीक्षार्थी निष्कासित, 12 अभिभावक गिरफ्तार डीएम के द्वारा उदाकिशुनगंज में 11 छात्रा परीक्षार्थी निष्कासित, 12 अभिभावक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.