पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस मना धूमधाम से: महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर कोठी कम्पाउंड स्थित सन शाईन पब्लिक स्कूल का पहला स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
      शुक्रवार को मनाये गए स्थापना दिवस में बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डा० विनय कुमार चौधरी, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, साहित्यकार दशरथ प्रसाद कुलिश, वरीय पत्रकार डा० देवाशीष बोस, समाजसेवी हरि प्रसाद टेकरीवाल, डा० दिवाकर प्रसाद सिंह, प्रो० सिद्धेश्वर कश्यप ने संयुक्त रूप से विकास का प्रतीक गुब्बारा तथा शान्ति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर स्थापना कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
      मौके पर वक्ताओं ने बच्चों को सार्थक शिक्षा देने पर बल देने की बात कही. स्कूल के संस्थापक चंद्रमोहन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और निदेशक शंकर सुमन ने विद्यालय से एक साल के सफर का ब्यौरा रखा.
      सन शाईन पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर सिंहेश्वर की उभरती बाल गायिका तनूजा को भी सम्मानित किया गया.
(नि० सं०)
पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस मना धूमधाम से: महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस मना धूमधाम से: महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 14, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.