

तलाशी
में जेल के अंदर कई आपत्तिजनक सामन बरामद हुए जिनसे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि
मधेपुरा जेल के अंदर से भी बाहर की गतिविधियों में शामिल रहा जा सकता है.
पुलिस
की छापेमारी में जेल के अंदर से तीन मोबाइल, एक चार्जर तथा एक चिलम, जिसका प्रयोग
गांजा पीने के लिए किया जाता है, कई महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर बरामद किये गए.
सदर
एसडीओ बिमल कुमार सिंह, एडीएम विनय कुमार सिंह, दोनों एसडीपीओ तथा कई थाने के
थानाध्यक्षों के साथ की गई छापेमारी के बाद मधेपुरा एसपी आशीष भारती ने बताया कि
उनका प्रयास रहेगा कि जेल में बंद कैदियों के बाहर के अपराधों में संलिप्तता नहीं
रहे. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर ये सामान पहुँचने में जो भी कर्मचारी या
अधिकारी संलिप्त पाए जायेंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.
मधेपुरा जेल में छापा: कई मोबाइल और गांजा पीने का चिलम बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2015
Rating:

No comments: