मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र के चिकनी
फुलकाहा की पूनम देवी इन दिनों पति की करतूत से बेबस दिख रही है. पहले तो पति बेचन
मुखिया ने पूनम के सारे जेवरात और कपड़े आदि छीनकर घर से भगा दिया और अब कोर्ट में
मामला लंबित रहने के बावजूद पति दूसरी शादी के लिए प्रयासरत है.
न्यायालय
में हो रही देरी के बीच पति अब दूसरी शादी जल्द कर लेना चाहता है. पूनम बताती है
कि उसे डर है कि यदि वह पति के घर उसे रोकने या समझाने जाती है तो पति और उसके ससुरालवाले
उसकी हत्या कर देंगे. पति कहते हैं कि एक लाख रूपये और एक मोटरसायकिल अपने बाप से
मांग कर लाओ तब ही रख सकते हैं.
महिला
थाना में आवेदन देकर पूनम देवी ने पुलिस से गुहार लगाईं है कि उसके पति को दूसरी
शादी से रोका जाय नहीं तो एक अबला की जिंदगी तबाह हो जायेगी.
पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने को तत्पर, पत्नी ने महिला थाना में लगाई गुहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 26, 2015
Rating:

No comments: