मधेपुरा जिला छात्र रालोसपा ने आज से बी० एन० मंडल
विश्वविद्यालय में अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
      स्नातक,
स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बी.एड. की तमाम परीक्षाओं को विश्वविद्यालय मुख्यालय
में लेने, वि०वि० में आरटीपीएस काउंटर खोलने, वि० वि० द्वारा छात्रों को कम्प्यूटराइज्ड
प्रमाणपत्र जारी करने, इंटर की परीक्षा गृह जिले में लेने समेत अपनी आठ सूत्री मांगों
को लेकर छात्र राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की विश्वविद्यालय इकाई ने आज से आमरण अनशन
शुरू कर दिया है.
      अनशन स्थल
पर मौजूद रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने कहा कि जबतक हमारी मांगे मान नहीं ली
जाती है तबतक हमारा अनशन जारी रहेगा. मौके पर रालोसपा वि० वि० छात्र संसद अध्यक्ष अभिषेक
कुशवाहा, उपाध्यक्ष आदित्य यादव समेत दर्जनों छात्र अनशन स्थल पर मौजूद थे. 
(नि० सं०) 
छात्र रालोसपा ने विश्वविद्यालय में किया आमरण अनशन शुरू
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 07, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 07, 2015
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 07, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 07, 2015
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: