मधेपुरा के वर्तमान एसपी आनंद कुमार सिंह का
स्थानान्तरण हो गया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना संख्यां 1/P1-02/
2013 खंड-1 गृ. आ. 313 दिनांक 15 जनवरी 2015 के आदेश के अलोक में 2005 बैच के
आईपीएस आनंद कुमार सिंह का स्थानांतरण समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस पटना के पद पर
हुआ है.
मिली
जानकारी के अनुसार 2011 बैच के युवा आईपीएस आशीष भारती को मधेपुरा का एसपी बनाया
गया है.
बिहार
में देर शाम हुई बड़े प्रशासनिक फेरबदल में सूबे के कुल 22 आईपीएस अधिकारियों के
तबादले की खबर है.
(नि० सं०)
एसपी आनंद कुमार सिंह का स्थानान्तरण: आशीष भारती होंगे मधेपुरा के नए एसपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2015
Rating:

No comments: