जिला प्रशासन ने शुरू की सिंहेश्वर मेले की तैयारी

अगले महीने में 17 फरवरी से शुरू होने वाले जिले का अतिमहत्वपूर्ण माना जाने वाला सिंहेश्वर मेले की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
      इस सम्बन्ध में एक बैठक जिला समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के अलावे सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. मेले की सफलता और विधि-व्यवस्था को लेकर सबों ने अपने सुझाव दिए और मेले की तैयारी अभी से प्रारंभ करने की आवश्यकता पर बल दिया.
      बैठक के बाद प्रभारी जिला पदाधिकारी अबरार अहमद कमर ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि हर साल एक महीने के लिए लगने वाले सिंहेश्वर मेला में विधि-व्यवस्था, साफ़-सफाई आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई ताकि श्रद्धालु 17 फरवरी से प्रारंभ होने वाले मेले के दौरान शान्ति से पूजा भी कर सकें और मेले का भी आनंद उठा सकें.
जिला प्रशासन ने शुरू की सिंहेश्वर मेले की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू की सिंहेश्वर मेले की तैयारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.