और जब नकली थानाध्यक्ष को असली ने किया गिरफ्तार: दो फर्जी सिपाही भी चढ़े पुलिस के हत्थे, सरकारी वाहन का किया था प्रयोग

पुलिस ने किया मामले का खुलासा: अररिया व सुपौल जिले के सीमा पर जब संयोगवश भरगामा पुलिस एक निजी वाहन से उक्त रास्ते से जब गुजर रही थी तो उगाही कर रहे लुटेरों ने उन्हें भी इशारा कर रोका. शक होने पर भरगामा पुलिस ने जदिया पुलिस को सूचना दी. चूकि मोगला घाट जदिया थाना क्षेत्र का हिस्सा है. फर्जी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और सिपाही संजय राम को गिरफ्तार किया.वहीं एक लुटेरा संजय यादव फरार होने में सफल रहा.लूटपाट के शिकार मवेशी व्यापारी अररिया जिले के रजखोर निवासी नवी हसन ने मामला दर्ज कराया.

त्रिवेणीगंज
एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई
है. तीसरे नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
और जब नकली थानाध्यक्ष को असली ने किया गिरफ्तार: दो फर्जी सिपाही भी चढ़े पुलिस के हत्थे, सरकारी वाहन का किया था प्रयोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2015
Rating:

No comments: