

उन्होने
विद्यापीठ के संचालक से सप्ताहिक रूप में नैतिकता का पाठ पढ़ाने का अनुरोध किया. श्री
कमल ने विद्यापीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करतें हुए इस कार्यक्रम को अगले
वर्ष कलाभवन में आयोजित शिक्षक व बुद्धिजीवि सम्मान समारोह की मुख्य कड़ी से जोड़ने की
बात कही. वहीं श्री कुमार ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि बच्चों के
प्रतिभा को जागृत करने तथा उनके अन्दर छिपी अन्दरूनी शक्ति को परखने का यह एक अच्छा
अवसर होता है. उन्होने बताया कि इस विद्यालय से एक ऐसे छात्र का निर्माण हो जो कि इस
विद्यालय का नाम जिला एवं राज्य स्तर पर रौशन करें.
आयोजित समारोह में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं
के द्वारा मेघा मानसिक्ता का अलख जनाने वाले चित्रकला, गणित दौड, विज्ञान दौड, क्विज, हास्य, एकांकी, निबंध लेखन कार्यक्रम प्रस्तुत
किया गया. विद्यालय के छात्र जयकृष्ण, चरणजीत, मोहित एवं छात्रा रितिका, खुशबू, प्रिया, स्वीटी प्रिया, संस्कृति, शिवानी सिंह, खुशी, सोनी, मौसम, सुरभी भगत, हीरा एवं सुम्भी के द्वारा
सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
सम्मान समारोह के दौरान श्री गुरूकुल
आवासिय विद्यापीठ के परिवार की ओर से कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता सर्जना सिद्धी,
श्वेत कमल बौआजी,
विश्वजीत कुमार,
डा० के एस ओझा,
से.नि. शिक्षक नागेन्द्र
प्रसाद यादव, अभिभावक उपेन्द्र प्रसाद मंडल, अनिल जी, विपिन जी, संतोष जी, राजकिशोर सिंह एवं एनआईटी के मेघावी छात्र अभिनंदन कुमार अभय,
मर्चेन्ट नेवी इंजीनियर सोनू कुमार, कम्प्यूटर इंजिनियर मनमोहन कुमार, एयर फोर्स चयनित छात्र रितुराज कुमार, सूरज कुमार, किशन कुमार को शॉल एवं बुके
देकर सम्मानित किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंशु
कुमार व प्रशान्त कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कोमल व तृतीय स्थान प्राप्त
करने वाली खुशबू, रितिका, संस्कृति एवं मौसम रही. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु झा
के द्वारा किया गया. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यापीठ की संस्थापिका आशा
कुमारी, रूपक
राज, जी के
वर्मा, राजेश
कुमार, गुरूचरण
कुमार, संजय
बाबू, मदन कुमार,
पुरुषोत्तम कुमार,
विमल कुमार,
शिक्षिका रंम्भा, दीप्ती व भाष्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
मुरलीगंज के गुरुकुल में आठ दिवसीय मेधा सम्मान समारोह आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2015
Rating:

No comments: