
संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक
कार्यकत्ताओं ने सहरसा मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा जेल में रचित
कहानी “पर्वत
पुरूष दशरथ” को सीबीएसई के वर्ग आठ हिन्दी पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की प्रशंसा की. वक्ताओं
ने कतिपय राजनेताओं के भ्रष्ट राजनैतिक साजिस के कारण देश के महान् सामाजिक चिंतक तथा
क्रान्तिकारी नेता को कालगृह में बन्द रखने की निंदा की.
मौके पर प्रो जगरनाथ सिंह, सरपंच दामोदर सिंह,
घनश्याम सिंह,
शिक्षाविद शिवशंकर
सिंह, अधिवक्ता
प्रो शशिभुषण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर सिंह, अधिवक्ता सनत कुमार सिंह, अधिवक्ता निखिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष चन्द्रशेखर
सिंह, लोजपा
नगर अध्यक्ष नवीन सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज निशान्त बौआ, लोजपा के रतन सिंह,
सुनील सिंह राठौर,
देवानंद सिंह,
यादव राम नरेश कुमार
सहित अन्य बुद्धिजीविगण मौजूद थे.
मधेपुरा में “क्रान्तिवीर आनंद मोहन विचार संगोष्ठी” का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2015
Rating:

No comments: