प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जहाँ जिले भर के
बैंकों में खाता खुलवाने की होड़ सी लग गई है वहीं कई बैंक जगह-जगह शिविर लगाकर
खाता खोल रहे हैं. मधेपुरा जिले के चौसा पश्चिमी पंचायत भवन में उत्तर बिहार ग्रामीण
बैंक के द्वारा आज शिविर लगाकर सैंकड़ों लोगों का खाता खोला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ
करते हुए शाखा प्रबंधक हरविन्द्र कुमार ने कहा की उक्त योजना के तहत् खाताधारियों को
मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक तत्पर रहेगी.
उन्होने कहा कि शिविर 16 से 25 जनवरी तक चलाया जायेगा.
प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि पहले दिन के शिविर में करीब 1 हजार लोगो का खाता खोला
गया. मौके पर विजय मेहता मुखिया श्रवण कुमार पासवान, आदि मौजूद थे. श्री पासवान ने कहा
इस योजना से निश्चित रूप से गरीबों का विकास होगा.
धड़ाधड़ खुल रहे प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाते
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2015
Rating:

No comments: