75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण

मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित पंचगछिया वार्ड संख्या 14 के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोशाक योजना के अन्तर्गत मिलने वाली राशि का वितरण विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने किया. मौके पर श्री बौआ ने छात्रों से कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन का सबसे बड़ी पूँजी है इस लिए शिक्षित होना जरूरी है. उन्होने कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर योजनाओ का लाभ लेने के उद्देश्य से विद्यालय नही आएँ, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से शत्-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएँ. विद्यालय प्रधान युगेश्वर प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी वर्ग के कुल 344 छात्र-छात्राओं का चयन पोशाक राशि के लिए किया गया है. पोशाक राशि वितरण के मौके पर रामचन्द्र प्रसाद यादव, तेज ना. यादव, नागेश्वर यादव, विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, रमेश यादव, पंकज कुमार, सुभाष कुमार, शशीभुषण कुमार, ललिता मरांडी, अफरोज आलम एवं रेखा कुमारी मौजूद थी. 
75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों के बीच पोशाक राशि का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.