मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में बीती
रात 11 छात्र दूषित खाना खाने से ‘फ़ूड प्वाइजनिंग’ के शिकार हो गए. बीमार छात्रों को सदर अस्पताल मधेपुरा में
भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई.
मिली
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में थाना के पास के एक लॉज में रह
रहे छात्रों की स्थिति अचानक अहले सुबह खराब होने लगी और उन्हें उलटी आदि की
शिकायत होने लगी. आसपास के लोगों ने फ़ौरन ही पीड़ित 11 छात्रों को मधेपुरा के सदर
अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज किया गया.
अस्पताल
में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मामला फ़ूड प्वाइजनिंग का है और इलाज किया जा रहा
है. सबों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई.
मधेपुरा में ‘फ़ूड प्वाइजनिंग’ से 11 छात्र बीमार: अस्पताल में भर्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2015
Rating:

No comments: