एक तरफ जहाँ मधेपुरा में आज मुख्यमंत्री जीतन राम
मांझी का कार्यक्रम था वहीँ आज के दिन ही सहरसा में एक युवक को अपराधियों ने गोली
मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार आज करीब पांच बजे सुबह महिषी थाना के तेलहर गॉव में सरस्वती पूजा मेला समिति
के कमिटी के अध्यक्ष युवक राजेश कुमार (24 वर्ष) को घर से बुलाकर मेला स्थल पर ही चार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पेट में लगी
और  गंभीर  हालत में राजेश को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम
में भर्ती
कराया गया जहाँ वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
जहाँ अबतक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीँ इस आपराधिक घटना के बाद इलाके में दहशत का
माहौल है. 
जख्मी के परिजनों ने गॉव की ही चार लोगों सोनू, नीरज कुमार, राजकुमार झा, भगवान झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अपराधिक छवि के हैं और इनपर
पहले से भी
कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. परिजनों ने यह भी कहा कि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है.
युवक के पेट में मारी गोली: लड़ रहा आईसीयू में मौत से 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2015
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2015
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: