बसपा नेता की मुहीम लाई रंग: होटलों को एसडीओ की नोटिश: कहा न करें रात के दस बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र, ऊँची आवाज के पटाखे और अश्लील गानों का प्रयोग
|नि० सं०|11 दिसंबर 2014|
मधेपुरा के बसपा नेता गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव
की होटल मालिकों के खिलाफ चलाई गई मुहीम महज कुछ ही घंटे में रंग लाती दिख रही है.
मधेपुरा के एसडीओ बिमल कुमार सिंह ने बसपा नेता के आवेदन को गंभीरता से लिया है.
एसडीओ कार्यालय से निर्गत पत्रांक 3038 के द्वारा मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के सभी
आवासीय होटल मालिकों और प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि रात के दस बजे के बाद
तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र, ऊँची आवाज के पटाखे और अश्लील गानों का प्रयोग
न करें और न ही वाहन को यत्र-तत्र लगावें ताकि आपके होटल के आसपास रहने वाले
निवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश का भी
उल्लंघन न हो जिसमें रात्रि के दस बजे से सुबह के छ: बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र
का प्रयोग वर्जित किया गया है.
उधर
एसडीओ के इस आदेश के बाद जहाँ कई होटल मालिकों में हलचल की सूचना है वहीं बसपा
नेता गुलजार कुमार ने एसडीओ के निर्देश का स्वागत करते मधेपुरा टाइम्स से कहा कि
यदि नेता ईमानदारी से जन समस्याओं को उठावें और प्रशासन ईमानदार हों, तो समाधान
निकल ही जाता है.
बसपा नेता की मुहीम लाई रंग: होटलों को एसडीओ की नोटिश: कहा न करें रात के दस बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र, ऊँची आवाज के पटाखे और अश्लील गानों का प्रयोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2014
Rating:

No comments: