आज स्थानीय दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी
का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उदघाटन नगर
परिषद के अध्यक्ष डा० विशाल कुमार बबलू ने फीता काटकर किया.
उद्धाटन सत्र में पूर्व कुलानुशासक
डा० शिवनारायण यादव, डा० जवाहर पासवान, डा० आरकेपी रमण, डा० अरूण कुमार मंडल, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव,
दुखा महतो,
सेवानिवृत शिक्षक विष्णुदेव
यादव एवं गंगा प्रसाद यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही. उद्धाटनकर्ता डा० विशाल कुमार
बबलू ने कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बच्चों
को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलना चाहिए. उपस्थित सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम की
सराहना की.
विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य आर्कषण इलेक्ट्रिक सोलर फैन- नितीश कुमार,
हाइड्रोलिक जक- ऋषभ
एवं गौरव, मौसम तापमान रीडर- चन्द्रशेखर एवं मैनन, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी प्लांट- नीतीश,
सौरभ, रविरंजन एवं आनन्द,
न्युक्लियर पावर प्लांट-
रिशु एवं स्मिता, सोलर कुकर- स्वीटी एवं सुभांगी, इलेक्ट्रोलाइसिस ऑफ वाटर- आनन्द एवं बबलू, हाइड्रोजन- प्रणित नरेश एवं
मनीष, वेस्ट
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट- अंकिता, मिइल- रणवीर, पौधों का जल अवशोषण क्षमता दिखाने वाले विद्युतीय यंत्र-
नितीष, रविरंजन,
सौरभ सुमन एवं आनन्द
वर्द्धन, हृदय-
भवानी एवं श्रृष्टि, स्पीड प्रेशर बोट- साम्या श्री, एयर प्रेशर बोट- केशव, मेजिकल केपिटल- भवानी, पेजेज ऑफ द मून- आँचल,
सिम्पी, अभिलाषा, वेस्ट पेपर रिसाइकिलिंग प्लांट-
गुलशन , शिव,
एवं आषीष, इलेक्ट्रिक रेलवे सिगनल-
अभिनव आनन्द, गुरूत्वाकर्षन- आयूष कुमार, पैराशूट- रौशन कुमार, इलेक्ट्रिक सेल- खगांशू, रितिक एवं शिवम के मॉडल
रहे.
बच्चों के बीच दिनांक 06 दिसम्बर
को आयोजित खेल-कूद के विजयी छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं कप आए हुए अतिथियों के
द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर छात्रों के द्वारा केन्टीन का स्टॉल भी लगाया गया
था जो विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री जैसे पैस्ट्री, बरगर, आलू चप, ब्रेडचप, भूजा, लिट्टी एवं आइसक्रीम तथा विभिन्न
प्रकार की टॉफी से सजा हुआ था.
दार्जिलिंग
पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री किशोर कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है और इससे जीवन में सफलता मिलती है.
कार्यक्रम को सफल बनाने विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी विजय
कुमार सिंह, शिक्षक चन्द्रमणी प्रसाद, राजेश कुमार, सोमेश कुमार, गुड्डु
कुमार, वन्दना
कुमारी, सुचिता
घोष, सीमा गुप्ता, रीता गुप्ता, रीचा कुमारी, ललित कुमार
एवं पी सी घोष का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार सिंह ने
किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री किशोर कुमार ने किया.
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित: वैज्ञानिक सोच होगी विकसित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 21, 2014
Rating:
No comments: