
मधेपुरा
के बसपा नेता गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव ने इन होटलों के खिलाफ ऐसे आरोप लगते
हुए मधेपुरा के एसडीओ से इनके खिलाफ यथासंभव कार्यवाही करने की मांग की है.
एसडीओ
के नाम लिखित आवेदन में बंटी यादव ने आगे कहा है कि यहाँ अनैतिक रूप से शराब परोसा
जाता है जिसे पीने के बाद निकलने वाले व्यक्ति मुहल्ले में गालीगलौज करने लगते हैं
जिसके कारण पारिवारिक लोगों को बाहर निकलने में भय लगा रहता है. इन होटलों में
पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने को सबसे बड़ी बताते हुए बसपा नेता ने मधेपुरा
टाइम्स को बताया कि पैसे कमाने के चक्कर में ये होटल वाले मुहल्ले के लोगों को
परेशानी में डाल रहे हैं जो अनैतिक, गैरकानूनी तथा गैरजिम्मेदाराना हरकत है. इसे
तुरंत बंद होना चाहिए.
बिना पार्किंग के इन तीन होटलों में बजते हैं अश्लील गाने?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2014
Rating:

No comments: