मधेपुरा में कल हुए एक फायनेंस कंपनी के एजेंट राजीव
रंजन भारती की हत्या के सुराग की तलाश में मधेपुरा पुलिस ने बीती रात तीन लोगों को
हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है और हत्या की तह में जाने
के प्रयास में है.
मधेपुरा
एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मधेपुरा पुलिस पूरी तत्परता से काम
कर रही है और इस तरीके से राहजनी को अंजाम देने वाले इलाके के अपराधियों से सूत्र
हासिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अपराधी जल्द
ही पुलिस के शिकंजे में होंगे.
मधेपुरा
सदर के प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी
सामने नहीं आने के कारण पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है पर इस परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पूरी हत्या का
उद्भेदन और इसमें शामिल अपराधियों का खुलासा जल्द होने की सम्भावना है.
एजेंट की हत्या की जांच में पुलिस ने तीन संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2014
Rating:


No comments: