भूमि विवाद में शरीर पर छिडका पेट्रोल और लगा दी आग: एक जख्मी

सुपौल जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना गांव में एक व्यक्ति के शरीर पर पैट्रोल छिडकर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी अनुसार बुधवार की संध्या विवादित ढाई बीघा जमीन पर एक पक्ष द्वारा ट्रेक्टर से खेत को जोता जा रहा था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दूसरे पक्ष के रवींद्र चौधरी उसके भाई सचिन चौधरी को दी गई.दोनो भाइयों के खेत पहुंचन व खेत जोते जाने पर मना किये जाने पर पहले पक्ष के अनिल सिंह, सुनील सिंह आदि के द्वारा हमला कर दिया गया. इसी बीच उनलोंगों ने द्वारा रवींद्र चौधरी  के शरीर पर पेट्रोल छिडकर आग लगा दिया गया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.परिजनों द्वारा जख्मी को सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बाहर रेफर कर दिया गया.इसी घटना को लेकर ग्रामीण व जख्मी परिजनों ने गुरूवार को फकीरना चैक के समीप एन एच 107 को चार घंटे जाम कर प्रदर्शन किया. करजाईन पुलिस व राघोपुर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया.करजाईन पुलिस कांड संख्या 84/14 दर्ज कर मामले के छानबीन में जुटी है.
भूमि विवाद में शरीर पर छिडका पेट्रोल और लगा दी आग: एक जख्मी भूमि विवाद में शरीर पर छिडका पेट्रोल और लगा दी आग: एक जख्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.