मधेपुरा में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल
3 लाख 1 हजार 11 मामलों का
निष्पादन किया गया और कुल 3 करोड़ 33 लाख 56 हजार 6 सौ
88 रूपये का सेटलमेंट
हुआ.


व्यवहार
न्यायालय मधेपुरा तथा
उदाकिशुनगंज व डीआरडीए सभागार में आयोजित आज के नेशनल लोक
अदालत का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी गोपाल
मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर
किया.
आज आधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु कुल 11 बेंचों का गठन किया गया था जिनमें वैवाहिक तथा परिवार वाद, बीमा, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक, बिजली, मनरेगा, दाखिल खारिज, टेलीफोन, रेलवे, सर्विस, उत्पाद से लेकर आपराधिक सुलहनीय मामले समेत कई अन्य प्रकार के मामले निष्पादित किये गए.

आज आधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु कुल 11 बेंचों का गठन किया गया था जिनमें वैवाहिक तथा परिवार वाद, बीमा, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक, बिजली, मनरेगा, दाखिल खारिज, टेलीफोन, रेलवे, सर्विस, उत्पाद से लेकर आपराधिक सुलहनीय मामले समेत कई अन्य प्रकार के मामले निष्पादित किये गए.
उदघाटन
समारोह में जहाँ परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, जिला
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद यादव, सचिव जवाहर झा, सिविल सर्जन एन.
के. विद्यार्थी समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे वहीं उदघाटन के बाद जिला
एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा कई न्यायिक पदाधिकारियों
ने सभी बेंचों का घूम-घूमकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. दिन भर विभिन्न
मामलों का निष्पादन कराये आये लोगों का हुजूम उमड़ता रहा और जिला न्यायाधीश दीपक
कुमार सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज शत्रुघ्न सिंह,
न्यायाधीश प्रभारी दशरथ मिश्रा दिन भर बेंचों का जायजा लेते रहे.
राष्ट्रीय
लोक अदालत के मौके पर सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह, एसडीपीओ योगेन्द्र सिंह, महिला
थानाध्यक्ष प्रमिला समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी सक्रिय दिखे.
मधेपुरा के नेशनल लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामले निष्पादित और 3 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2014
Rating:

No comments: