मरम्मत के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास खाली करने को कहा तो अधीक्षक को घंटों रोका

जिला मुख्यालय में समाहरणालय के पास वेद व्यास कॉलेज के सामने अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्रों ने प्रशासन के उस आदेश को मानने से इंकार कर दिया जिसमें उन्हें कुछ दिनों के लिए छात्रावास खाली करने को कहा है. छात्रावास भवन की बिगड़ी हालत को देखते हुए जिला प्रशासन छात्रावास के कमरों का मरम्मत करवानी शुरू की और इस दौरान छात्रों को तात्कालिक रूप से कहीं शिफ्ट करने को कहा, पर छात्रों का कहना था कि यहाँ मरम्मत काम बहुत ही घटिया हो रहा है और यदि वे खाली कर चले गए तो पीछे में ठेकेदार और भी खराब काम करेगा.
      छात्रों को समझाने आज जब छात्रावास के अधीक्षक अब्दुल कयाम छात्रावास पहुंचे तो छात्रों ने उन्हें घंटों रोक कर रखा और जाने नहीं दिया और छात्रावास खाली करने से मना कर दिए.
      उधर मौके पर मौजूद एआईएसएफ के छात्र नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि ये कुल 25 लाख का काम है और हमने गलत काम की शिकायत जिलाधिकारी से की थी और उन्होंने इंजीनियर को सही काम कराने की चेतावनी दी थी. पर खाली कराने का उद्येश्य अनुपस्थिति में घटिया काम कराना है. ये इंजीनियर और अधीक्षक की मिलीभगत है और मामला लेनदेन का लगता है.
मरम्मत के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास खाली करने को कहा तो अधीक्षक को घंटों रोका मरम्मत के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास खाली करने को कहा तो अधीक्षक को घंटों रोका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.