|राम कुमार रमण|20 दिसंबर 2014|
मधेपुरा में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के
कार्यक्रम में अधिकारियों की व्यस्तता जायज ही थी. पर मौके का फायदा उठाने में
राष्ट्र निर्माता नहीं चूकते हैं.
जिले के
शंकरपुर प्रखंड के जिरवा मधेली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरकाही के शिक्षकों ने
आज खूब मौज की. सोचा आज तो पूर्व सीएम का प्रोग्राम है, कोई अधिकारी जांच के लिए
तो आयेंगे नहीं. एक तो देर से स्कूल आए और जो बच्चे थे उन्हें भी कुछ ही मिनट के
बाद भगा दिया और चलते बने. करीब दो बजे स्कूल पर दो बच्चे खेल रहे थे. पूछने पर
बताया कि मास्टर साहब कुछ देर में ही आज छुट्टी देकर चले गए.
शंकरपुर
के बीईओ अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि स्कूल का समय तो तीन बजे तक है पर हेडमास्टर तो पोशाक राशि से सम्बंधित कम की
वजह से उनके साथ हैं, बाक़ी शिक्षकों का के बारे में नहीं बता सकते.
अब ऐसे
में सुदूर ग्रामीण इलाके में शिक्षा की स्थिति कैसे सुधरेगी ये सोचने वाली बात है.
अधिकारी पूर्व सीएम के कार्यक्रम में व्यस्त: इस स्कूल के शिक्षक घर में मस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2014
Rating:

No comments: