सर्द हवा ने बढ़ाया ठंढ: घर में दुबके लोग, बाहर जले अलाव

|नि० सं०|24 दिसंबर 2014|
जिले में ठंढ का कहर और भी बढ़ता दिख रहा है. शाम के बाद अधिकाँश लोग जहाँ घरों में ही दुबके रहने में अपनी भलाई समझ रहे हैं वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिन्हें किसी काम से या फिर किसी मजबूरी की वजह से बाहर निकलना पड़ रहा है. यही नहीं बहुत से ऐसे गरीब भी हैं जो ऐसी कड़क की ठंढ के सामने कुछ ज्यादा ही लाचार महसूस करते हैं.
      बढ़ते ठंढ को देखते हुए आज जिला मुख्यालय के कई जगहों पर अलाव जलवाया गया ताकि लोग आग सेंक कर खुद को राहत दे सके. जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन की ओर से मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, एसडीओ कार्यालय के सामने अलाव की व्यवस्था की है.
      इसके अलावे नगर परिषद् की तरफ से भी शहर में अलाव की व्यवस्था की गई. वहीँ कहीं-कहीं लोगों ने खुद की व्यवस्था कर भी अलाव जलाकर ठंढक से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखे और कई जगह पशु भी आग के बगल में खड़े दिखे.
सर्द हवा ने बढ़ाया ठंढ: घर में दुबके लोग, बाहर जले अलाव सर्द हवा ने बढ़ाया ठंढ: घर में दुबके लोग, बाहर जले अलाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.