|नि० सं०|06 दिसंबर 2014|
जिला मुख्यालय के गोशाला मैदान में शुक्रवार को
आयोजित एक दिवसीय बाबू सागरमल प्राणसुखा स्मृति वॉलीबाल मैच अत्यंत ही रोमांचक
रहा.
मैच में
महिला और पुरुषों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया. पुरुष वर्ग में सनराइज क्लब
मधेपुरा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीतपुर को 25-15 और 25-11 से पराजित कर
दिया. वहीँ महिला वर्ग में जीतापुर की टीम ने सिमराही की टीम को 25-16 और 25-18 से
हरा दिया.
बाबू
सागरमल प्राणसुखा स्मृति वॉलीबाल मैच के मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी
थे जबकि आयोजक संतोष कुमार प्राणसुखा, अनल राज प्रदीप राय प्रो० धनंजय यादव, विमल
कुमार सन्नी भास्कर आदि मौके पर उपस्थित थे.
रोमांचक रहा मधेपुरा का वॉलीबाल मैच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2014
Rating:

No comments: