|नि० सं०|06 दिसंबर 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के पार्वती विज्ञान महाविद्यालय
में छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा आज बाबा डॉ० भीम राव अंबेदकर की 59वीं पुण्यतिथि मनायी गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कॉलेज के प्राचार्य डॉ० के पी यादव
ने कहा कि बाबा अंबेदकर ने स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता थे. साथ ही साथ वे देश
के प्रथम कानून मंत्री भी रहे. हम उनकी कृति को शत्-शत् नमन करते है.
कार्यक्रम
की अध्यक्षता करते हुए संगठन के विवि छात्रनेता श्रीकांत राय ने कहा कि बाबा साहब हमेशा
दलितों पिछड़ों के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
मौके
पर संगठन के प्रभात कुमार मिस्टर, आशीष पप्पू, मो॰ रफीक, निशांत यादव, ओम नारायण कुमार, प्रकाश कुमार, अनिमेष कुमार सहित अन्य छात्र
छात्राएं मौजूद थे.
डॉ० भीम राव अंबेदकर की 59वीं पुण्यतिथि मनायी गई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2014
Rating:

No comments: