|नि० सं०|15 नवंबर 2014|
सिंहेश्वर मंदिर न्यास परिषद् के पुनर्गठन में
मधेपुरा के तीन गणमान्य समाजसेवी के चयन पर मधेपुरा के कई लोगों ने बिहार राज्य
धार्मिक न्यास परिषद् के अध्यक्ष किशोर कुणाल और मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा
की सराहना की है.
सिंहेश्वर
मंदिर न्यास परिषद् के सचिव के रूप में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश श्री समीर कुमार
झा तथा सदस्य के रूप में समाजसेवी साहित्यकार डा० भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ एवं समाजसेवी व्यवसायी सीए मनीष
सर्राफ के चयन पर कई लोगों तथा संस्था ने प्रसन्नता जाहिर की है.
जिला
मुख्यालय के तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार ‘सुमित्र’ ने इन समाजसेवियों के चयन पर
खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं तथा
शिक्षक-शिक्षिका किसी भी विशेष अवसर पर जब भी जरूरत होगी वे मंदिर की सफाई के लिए
भी उपस्थित रहेंगे.
मंदिर न्यास समिति में नए सदस्यों को चयनित करने पर हर्ष व्यक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2014
Rating:

No comments: