मधेपुरा में आयोजित पहले जिला स्पेलिंग बी
चैम्पियनशिप 2014 में टॉप छात्र-छात्राओं के बीच आज पुरस्कार वितरण एक कार्यक्रम
आयोजित कर किया गया.
जिला
मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पार्वती सायंस
कॉलेज के प्राचार्य डा० के० पी० यादव, बी-एड० के विभागाध्यक्ष डा० सैयद परवेज
अख्तर, स्पेलिंग बी एसोसिएशन मधेपुरा के संरक्षक डा० भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, अध्यक्ष डा० विश्वनाथ विवेका
एवं सचिव सावंत कुमार रवि की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
स्पेलिंग
बी चैम्पियनशिप के सब जूनियर कैटेगरी में सेंट जॉन स्कूल के अंकित आनंद को प्रथम
पुरस्कार, सार्क इंटरनेशनल स्कूल की मेघा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, दमयंती
शत्रुघ्न एकेडमी के सौरभ कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
जूनियर
कैटेगरी में किरण पब्लिक स्कूल के गौतम कुमार को प्रथम, हॉली क्रॉस स्कूल के जयंत
राज को द्वितीय तथा मधेपुरा पब्लिक स्कूल के मोहन कुमार को तृतीय और सीनियर
कैटेगरी में हॉली क्रॉस स्कूल के श्रीमी राज को प्रथम, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के
प्रशांत कुमार को द्वितीय तथा हॉली क्रॉस स्कूल के ही कौशल किशोर को तृतीय
पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार
स्वरुप प्रथम पुरस्कार पाने वाले को एक हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को
सात सौ तथा तृतीय पुरस्कार पाने वालों को पांच सौ रूपये पुरस्कार स्वरुप
प्रमाणपत्र के साथ वितरित किया गया.
मौके पर
सचिव सावंत कुमार रवि ने मधेपुरा एसपी आनंद कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट का
सम्मानित भी किया.
मधेपुरा के पहले स्पेलिंग-बी चैम्पियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2014
Rating:

No comments: