|नि० सं०|11 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा की प्रमुख निजी विद्यालय किरण पब्लिक स्कूल
एक बार फिर से अपने तीन छात्रों के टैलेंट की वजह से चर्चा में है.
सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा
अधिसूचित कथा क्लब में कहानी. कविता इत्यादि लेखन सम्बन्धी प्रतियोगिता आयोजित
करने का निर्देश दिया गया था.
इस
प्रतियोगिता में पूरे भारत से 8000 छात्रों ने अपने विद्यालय में आयोजित
प्रतियोगिता में भाग लिया था और इस प्रतियोगिता में पूरे देश से मात्र 703 छात्रों
को चयनित किया गया. किरण पब्लिक स्कूल की सबसे बड़ी सफलता ये रही कि पूरे बिहार से
इस प्रतियोगिता में सिर्फ किरण पब्लिक स्कूल के ही तीन छात्रों, मो० गुफरान
(वर्ग-6), अमित कुमार (वर्ग-9) और आशीष कुमार (वर्ग-9) की कहानी तथा कविता का चयन
किया गया.
जानकारी
देते हुए केपीएस निदेशिका किरण प्रकाश ने बताया कि मो० गुफरान की कहानी ‘जैसा स्वभाव, वैसा फल’ नामक कहानी लिखी थी जबकि अमित
ने ‘हम बच्चों की अभिलाषा’ कविता और आशीष ने ‘वो पुरानी हवेली’ कहानी लिखी थी, जिससे किरण
पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होने का मौका मिला.
तीन छात्रों के टैलेंट की वजह से किरण पब्लिक स्कूल फिर चर्चा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2014
Rating:

No comments: