|मुरारी कुमार सिंह|29 अक्टूबर 2014|
मौत कब किसकी किस रूप में आ जाये, कोई नहीं कह सकता.
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में हुई एक मौत कि घटना को जिसने भी जाना, गहरा दुःख
जरूर प्रकट किया.
सिंहेश्वर
प्रखंड मुख्यालय में रहने वाले मानस की मौत आज महज एक बिजली के खम्भे से टकराने से
उस समय हो गई जब वह सिंहेश्वर बाजार से घर की ओर पैदल ही जा रहा था. कदम लड़खड़ाने
की वजह से मानस एक बिजली के खम्भे से टकरा गया और उसे सर में गहरी चोट लगी. चोट की
वजह से कुछ ही देर में मानस की मौत हो गई. बताया जाता है कि मानस और उसकी पत्नी
मद्रास के रहने वाले थे और काफी दिनों से सिंहेश्वर में भूजा बेचकर अपना गुजारा
करते थे.
मानस के
मौत की खबर सुनकर पत्नी दौड़कर घटनास्थल पर आई और मानस से लिपट कर रोने लगी. बताया
गया कि मद्रास की रहने वाली मानस की पत्नी का मानस के अलावे यहाँ कोई नहीं था.
पैदल जा रहा व्यक्ति बिजली के खम्भे से टकराया और आ गई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2014
Rating:

No comments: