छठ मनाने गए श्रद्धालु के घर को खाली पाकर चोर ने बनाया निशाना: पड़ोसी की सक्रियता से बच गई लाखों की संपत्ति

|मुरारी कुमार सिंह|30 अक्टूबर 2014|
सावधान, आपका खाली घर बन सकता है चोरों का निशाना और आपकी जिंदगी भर की कमाई हो सकती पर पल भर में गायब.
      छठ मनाने गए एक घर को चोर ने अहले सुबह तब निशाना बना लिया जब घर के सारे लोग छठ मनाने में घाट पर व्यस्त थे. घटना जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 21, कर्पूरी चौक की है. काशीनाथ के घर से चोर ने करीब एक लाख रूपये नगद और 80 हजार के जेवर निकाल लिए. बताया जाता है कि चोर ने उससे पहले आसपास के कई घरों में घुसना चाहा था, पर सफल नहीं होने के कारण काशीनाथ का घर ही उनका निशाना बना.
      पर काशीनाथ किस्मत के धनी थे. पड़ोस के एक शिक्षक बिजेन्द्र यादव उस समय अपने तोते को पढ़ा रहे थे. अचानक उनकी नजर ताकझांक करते चोर पर पड़ी और जब उन्होंने कुछ देर के बाद चोर के हाथ में सामान देखा तो उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया. शिक्षक बिजेन्द्र यादव ने झपट कर चोर को पकड़ लिया. पर चोर सामान फेंक कर भागने में सफल रहा.
      घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार कमांडो दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली.
छठ मनाने गए श्रद्धालु के घर को खाली पाकर चोर ने बनाया निशाना: पड़ोसी की सक्रियता से बच गई लाखों की संपत्ति छठ मनाने गए श्रद्धालु के घर को खाली पाकर चोर ने बनाया निशाना: पड़ोसी की सक्रियता से बच गई लाखों की संपत्ति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 30, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.