विश्व के पहले ईंजीनियर विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनी

|मुरारी कुमार सिंह|18 सितम्बर 2014|
बुधवार को जिले भर में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही. वाहन मालिकों से लेकर वाहन विक्रेताओं और कई अन्य दुकानदारों ने अपने यहाँ बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की.
      जिले में कई वाहन विक्रेताओं ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आकर्षक उपहार की योजना भी रखी और ग्राहकों ने इसका जमकर लाभ उठाया. जिला मुख्यालय के बाय पास रोड स्थित टीवीएस शोरूम रिषभ टीवीएस ने जहाँ इस मौके पर आगामी 30 सितम्बर तक के लिए अपने अधिकांश मॉडलों पर एक वीआइपी सूटकेश दे रही है वहीं तिपहिया वाहनों के अग्रणी विक्रेता और पिआजियो कंपनी के शो रूम ऑटो जोन ने हर ऑटो के साथ एक सायकिल देने की योजना शुरू की और कल ही ग्राहकों ने बीस ऑटो खरीदकर बीस सायकिल गिफ्ट में ली.
      पूजा के अवसर पर कई वाहन मालिकों ने वाहनों को साफसुथरा कर कल इसका परिचालन बंद रखा.
      हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है. मान्यता है कि सोने की लंका का निर्माण उन्होंने ही किया था. विश्वकर्मा हस्तलिपि कलाकार थे, जिन्होंने हमें सभी कलाओं का ज्ञान दिया.
विश्व के पहले ईंजीनियर विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनी विश्व के पहले ईंजीनियर विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.