टीवीएस स्कूटी के नए मॉडल ‘जेस्ट’ के साथ रोड-शो

|मुरारी कुमार सिंह|01 सितम्बर 2014|
स्कूटी का प्रचलन हाल के दिनों में काफी बढ़ा है और शायद ये आधी आबादी को मिली आजादी का नतीजा है. महिलायें अब अपना काम खुद करना चाहती हैं और यदि उनके पास ये आसान सवारी हो तो बात ही क्या है.
      मधेपुरा में भी अब सैंकड़ों महिलाओं के पास अपना स्कूटी है. पर पहले जहाँ ये माना जाता था कि स्कूटी सिर्फ महिलाओं की ही सवारी है वहीँ अब पुरुषों ने भी इसे अपनाया है.
      मधेपुरा में टू-व्हीलर के प्रमुख विक्रेता रिषभ टीवीएस ने कल टीवीएस कंपनी की एक नई स्कूटी जेस्ट का रोड शो किया. रिषभ टीवीएस के प्रोप्राइटर पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू ने जानकारी दी कि यह नया मॉडल अब बिहार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और 110 सीसी के इस स्कूटी में तमाम सुविधाएँ मौजूद हैं जिसकी जरूरत महिलाओं को होती है. जेस्ट चलाने में आसान होने के साथ माइलेज के मामले में भी पहले से किफायती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नए मॉडल को मधेपुरा तथा आसपास के लोग हाथोंहाथ लेंगे.
टीवीएस स्कूटी के नए मॉडल ‘जेस्ट’ के साथ रोड-शो टीवीएस स्कूटी के नए मॉडल ‘जेस्ट’ के साथ रोड-शो Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.