|नि० सं०|03 सितम्बर 2014|
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना के झिटकिया का
गुलहसन चौक इन दिनों शराबियों का अड्डा बन चुका है. घनी आबादी का ये गाँव जिसमें
हर धर्म के लोग रहते हैं, में शराब और ताड़ी का कारोबार निर्बाध चल रहा है.
विदेशी
शराब, देशी शराब, पौलीथीन और ताड़ी का कारोबार यहाँ कई लोग घरों के सामने ही खेलेआम
करते हैं और शराबी लोग नशे में धुत्त यहाँ गाली-गलौज करते नजर आते हैं. यही नहीं
आरोप है कि ये उधर से गुजरने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं.
नतीजा
विरोध करने पर आपसी तनाव बढ़ता है और मारपीट भी यहाँ आम है. झिटकिया के मो० एजाज
अहमद, मो० मुर्तजा, राजकुमार, मो० चाँद, मो० चंगेज आदि ने मधेपुरा एसपी को एक
आवेदन लिखकर मांग की है कि पासी टोला में चल रहे इस अवैध कारोबार को बंद कराया
जाय. इनका कहना है कि इस अवैध कारोबार से तंग आकर इस रमजान में पासी जाति की एक
महिला औए एक युवक ने आत्महत्या भी कर ली थी, परन्तु सिंहेश्वर थाना को सूचना के
बाद भी मामले को दबा दिया गया, जिससे इनका मनोबल और बढ़ गया.
शराबियों से त्रस्त गुलह्सन चौक: छात्राओं के साथ भी छेड़छाड़ का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 03, 2014
Rating:
No comments: