|अमित कुमार|05 सितम्बर 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के मीरगंज चौक
स्थित शंकर साह के घर से मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज शाम के 07 बजे
छापामारी कर 35 किलो गाजा बरामद किया है. हालाँकि मौके का फायदा उठाकर गृहस्वामी शंकर
साह तो पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, परन्तु इतनी बड़ी मात्रा में गांजा
की बरामदगी मुरलीगंज पुलिस की सफलता है. मिली जानकारी के मुताबिक़ छापामारी का नेतृत्व
मधेपुरा के सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कर रहे थे. आवास की
तलाशी के क्रम में पुलिस ने शंकर साह के आवास से चार अलग अलग बोरे में बंद गाजा बरामद
किया, जिसका कुल वजन 35 किलो बताया गया है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश एवं
बीडीओ नवीन कुमार कंठ ने बताया कि गांजा तस्कर शंकर साह के विरूद्ध एनडीपीएस धारा के
तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
मुरलीगंज में छापेमारी में 35 किलो गांजा बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2014
Rating:
No comments: