डॉक्टरों की अंधाधुंध कमाई को देखकर जिले में अयोग्य
और फर्जी डॉक्टरों की भी बाढ़ आ गई है. लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है और ये
फर्जी डॉक्टर भी दलालों के सहयोग से मालामाल होने की जुगाड़ में हैं.
जिले के
सिंहेश्वर में डाक बंगला के पास के एक ‘झोला छाप’ डॉक्टर की करतूत ने महज पांच मिनट में ही एक बच्चे को मौत
के मुंह में धकेल दिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ गौरीपुर
सिंहेश्वर वार्ड नं.2 की मृतक बच्चे की नानी दो वर्षीय देव कुमार को लेकर डॉक्टर
से दिखाने सिंहेश्वर आई थी. बच्चे को बरसाती फोड़ा-फुंसी हो गया था जिसे ठीक कराने
के लिए डा० राज कुमार साह के पास परिजन पहुंचे. डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लिखा और
अपने ही ‘सहयोग जांच घर’ और उसी में मौजूद दवा दूकान से
लाने कहा. इंजेक्शन मंगाकर डा० राज कुमार साह ने मासूम देव को जैसे ही इंजेक्शन
दिया महज पांच मिनट के अंदर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
घटना ने ग्रामीणों और परिजनों
में आक्रोश भर दिया और फिर उनलोगों ने सिंहेश्वर में डाक बंगला के पास एनएच 106 को
जाम कर दिया. जाम कि खबर पाते ही मौके पर मधेपुरा सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, बीडीओ
अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार आदि ने पहुंचकर उन लोगों की कुछ मांगे मानकर
उन्हें शांत करवाया. एसडीपीओ ने परिजनों को 20 हजार रूपये देने का आश्वासन दिया. डॉक्टर
पर एफआईआर की प्रक्रिया जारी थी जबकि वहां आसपास के लोगों का कहना था कि बोर्ड पर MBBS आदि की डिग्री लिखने वाला यह
डॉक्टर झोला छाप है और भरी बाजार में दूकान खोलकर लोगों को ठग रहा था.
महज पांच मिनट में ही मधेपुरा में डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान !: बवाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2014
Rating:
No comments: