|मुरारी कुमार सिंह|29 सितम्बर 2014|
नाम- रंजीत कुमार, उम्र- 26 वर्ष, घर- जजहट सबैला
थाना-सिंहेश्वर, जिला- मधेपुरा, पेशा- चोरी करना.
रंजीत
एक चोर है. वह जिले में छोटी-मोटी चोरी करता है और इसी से वह अपने परिवार का
भरण-पोषण करता है. रंजीत पहले पंजाब में मजदूरी करता था, पर इस बार जब वह घर आया
तो काम के सिलसिले में एक दिन साहुगढ़ गया जहाँ उसकी मुलाकात राजा नाम के एक
पुराने चोर से हुई और फिर रंजीत भी इस धंधे में कूद गया. धंधा चल पड़ा और रंजीत ने
राज के साथ मिलकर ट्रैक्टर की बैटरी चुराना शुरू किया. ट्रैक्टर से बैटरी चुराने
का धंधा कम रिस्की साबित हुआ और फिर कॉलेज चौक पर के किसी कलाम ने इनकी चोरी की
बैटरी खरीदना शुरू कर दिया. रात में अँधेरे में किसी ट्रैक्टर से बैटरी खोल लेना
और कलाम से बेच लेने का धंधा चल ही रहा था कि गजेरी चौक के बंटी यादव और साहुगढ़
के नीरज कुमार ने शक के आधार पर रंजीत को पकड़ा तो फिर रंजीत ने सब कुछ बक दिया.
पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है.
रंजीत का कबूलनामा
इस वीडियो में देखें, यहाँ क्लिक करें.
चोर का कबूलनामा (सुनें वीडियो में)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2014
Rating:

No comments: