|मुरारी कुमार सिंह|09 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज एक
दिवसीय धरना कार्यक्रम जिला मुख्यालय के समाहरणालय के समक्ष आयोजित किया गया. राजद
के जिलाध्यक्ष मो० खालिद की अध्यक्षता में किये गए एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में
मधेपुरा आये सांसद पप्पू यादव ने भी भाग लिया.
घरना के
द्वारा मधेपुरा के जिलाधिकारी और बिहार के राज्यपाल के समक्ष एक मांगपत्र रखा गया
जिसमें मुख्य मांगें थी, खाद्य पदार्थों, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, किरासन तेल,
जीवन रक्षक दवाइयों, खाद-बीज और कृषि यंत्र आदि के मूल्य में लगातार वृद्धि को
वापस लिया जाय.
धरना को
सांसद पप्पू यादव समेत अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया.
जिला राजद के एकदिवसीय धरना में सांसद भी हुए शामिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2014
Rating:

No comments: