भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन मनाया गया जिले में

|नि० सं०|10 अगस्त 2014|
भाई-बहन के आपसी प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन का त्यौहार जिले भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जहाँ बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों कर रक्षा सूत्र बाँध कर उन्हें जिम्मेवारी का एहसास दिलाया, वहीँ भाइयों ने भी भले ही मौन रहकर, पर दिल से बहनों को उनकी रक्षा का भरोसा दिलाया.
      वैसे तो पंडितों के अनुसार आज रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त दिन के 01:38 बजे से रात के 09:11 बजे तक बताया गया, पर बहनों का उत्साह आज पंडितों के मुहूर्तों पर भारी पड़ा और लोगों ने सुबह से ही रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाने लगा.
      जिले भर में जहाँ लोगों ने आज रक्षा बंधन मनाया वहीँ इंटरनेट और फेसबुक पर भी रक्षा बंधन की धूम रही और यूजर्स ने एक-दूसरे को भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर बधाइयाँ दीं.
भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन मनाया गया जिले में भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन मनाया गया जिले में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 10, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.